कोटद्वार:एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर कोटद्वार में और होमगार्ड के जवानों ने लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया, इस दौरान होमगार्ड की एक टीम ने साइकिल रैली निकाली और हर गली-मोहल्ले में लोगों को जागरूक किया.
बता दें, उच्च अधिकारियों के आदेश पर एएसपी कोटद्वार प्रदीप राय के नेतृत्व में होमगार्ड और पुलिसकर्मियों ने लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया. इस दौरान पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने बैनर-पोस्टरों के जरिए लोगों को जागरूक किया.