कोटद्वार: त्योहारी आते ही खाद्य सुरक्षा विभाग की हीलाहवाली देखने को मिल रही है. विभाग का काम बाजारों में सिर्फ छापेमारी कर सैंपल लेने तक ही सिमट कर रह गया है. गुरुवार को पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार मावा विक्रेता को पकड़ कर खाद्य सुरक्षा विभाग के इंस्पेक्टर से सैंपल भरवा कर विक्रेता को छोड़ दिया.
गौर हो कि त्योहारों के नजदीक आते ही पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग बाजारों में छापेमारी कर मिलावटी खोआ, दूध, पनीर और मिठाइयां बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर देता है और सैंपलिंग भरने के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है. एक खोआ व्यापारी मोटरसाइकिल से खोआ लेकर आ रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ कर खाद्य सुरक्षा विभाग से सैंपल भरवाया, लेकिन जैसे ही दुकान का मालिक मौके पर पहुंचा तो खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस ने खानापूर्ति कर मावे को उसे सुपुर्द कर दिया.