उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर झील में मिला शव चमधार में दुर्घटना में लापता ट्रक चालक का निकला, रायबरेली निवासी था - Police identified the dead body in Srinagar

जल विद्युत परियोजना (Srinagar Hydroelectric Project) की झील में मिले शव की शिनाख्त (Police identified dead body) हो गई है. वहीं शिनाख्त होने के बाद चौकी प्रभारी चौरास टीकम सिंह चौहान ने शव परिजनों को सौंप दिया है.

Srinagar
पुलिस ने की शव की शिनाख्त

By

Published : Jun 21, 2022, 12:38 PM IST

श्रीनगर: जल विद्युत परियोजना (Srinagar Hydroelectric Project) की झील में मिले शव की शिनाख्त (Police identified dead body) हो गई है. शव की शिनाख्त प्रदीप कुमार (35) पुत्र जगेसर निवासी कक्केपुर, भतीजेपुर जिला रायबरेली (यूपी) के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया है.

गौर हो कि एक जून की रात ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर चमधार-फरासू के बीच सीमेंट से भरा कैप्सूल ट्रक चालक प्रदीप समेत अलकनंदा नदी (श्रीनगर जल विद्युत परियोजना झील) में समा गया था. घटना के बाद ट्रक का पता तो चल गया, लेकिन चालक का कोई सुराग नहीं मिल पाया. इसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ, जल पुलिस के गोताखोरों ने चालक की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. वहीं 18 जून को एसडीआरएफ ने झील से एक युवक का शव निकालकर कीर्तिनगर पुलिस के सुपुर्द किया था.

पढ़ें-दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया पर्यटक गंगा में डूबा, रेस्क्यू जारी

शव लापता ट्रक चालक का होने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने मृतक की फोटो परिजनों को भेजी. परिजनों ने प्रारंभिक तौर पर शव को प्रदीप का बताया. कोतवाल चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया की प्रदीप के भाई प्रवीण कुमार, चचेरे भाई विनोद कुमार और जीजा अनिल कुमार ने शव की पुष्टि की. शिनाख्त होने के बाद चौकी प्रभारी चौरास टीकम सिंह चौहान ने शव परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details