उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी के बाजारों में नहीं लगेंगी पटाखों की दुकानें, फायर ब्रिगेड ने पुराने लाइसेंस किए निरस्त

पौड़ी जिले के श्रीनगर और कोटद्वार में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने दीपावली के त्यौहार की तैयारियों को लेकर व्यापारियों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. दोनों ही शहरों में बाजारों के अंदर इस बार पटाखों की दुकान नहीं लगाई जाएंगी. कोटद्वार और श्रीनगर में पटाखों की दुकान लगाने के लिए जगह चिन्हित की गई है.

Diwali
Diwali

By

Published : Oct 13, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 9:26 PM IST

श्रीनगर/कोटद्वार: आगामी दीपावली के त्यौहार को देखते हुए व्यापारी के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. त्यौहारों के दौरान बाजारों में भीड़ बढ़ने से जाम की समस्या पैदा होगी. इस तरह की तमाम चुनौतियों से निपटने के लिए श्रीनगर और कोटद्वार में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ बैठक कर नए प्लान बनाए.

श्रीनगर में पुलिस का सख्त निर्देश:पुलिस ने व्यापारियों को हिदायत दी है कि त्यौहारों में व्यापारी दुकानों के बाहर सामान न लगाएं. इसके अलावा पटाखों की दुकान भी बाजार में नहीं लगेगी. पटाखों की सभी दुकानें जीएनटीआई मैदान में लगाई जाएंगी. अगर किसी ने बाजार में पटाखों की दुकान लगाई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही चौपहिया वाहन नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर प्रतिबंधित रहेंगे, जिससे जाम की स्थिति पैदा न हो. चारधाम यात्री मुख्य मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं.

पौड़ी के बाजारों में नहीं लगेंगी पटाखों की दुकानें.

पढ़ें-मुकेश अंबानी ने किए बदरीनाथ दर्शन, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर को दिए 5 करोड़ रुपए

कोटद्वार में व्यापारियों के साथ बैठक:कोटद्वार तहसील परिसर में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ बैठक की. यहां भी बैठक में साफ किया गया कि दीपावली पर पटाखों का बाजार नगर निगम के शहरी क्षेत्र में नहीं लगाया जाएगा. पटाखों का बाजार सिद्ध बल्ली मंदिर के पास ग्रास्टनगंज मैदान लगेगा‌. वहीं, एक बाजार नगर के भाबर क्षेत्र मोटाढाक के नजदीक सुखरौ तट पर लगाया जाएगा. ‌दीपावली के दिन दोनों मैदानों में विद्युत विभाग लाइट की व्यवस्था व जल संस्थान पानी का इंतजाम करेगा.

अग्निशमन विभाग द्वारा पूर्व में दिये गये पटाखों के लाइसेंस निरस्त कर दिये हैं. इस वर्ष दीपावली के लिए डिजिटल नवीन लाइसेंस बनाये जा रहे हैं. यदि कोई दुकानदार बिना लाइसेंस के पटाखे बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि त्यौहारों में यातायात व्यवस्था बनाने के लिए कोटद्वार में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है‌. मुख्य मार्ग से यात्रा रूट में भी परिवर्तन किया जायेगा.

Last Updated : Oct 13, 2022, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details