पौड़ी: त्योहारी सीजन में सुरक्षा व कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए पुलिस तैयारियों में जुट गई है. पौड़ी में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ने व्यापार सभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की. पुलिस मुख्य बाजार, संवेदनशील स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर पैनी नजर रखेगी. साथ ही माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पौड़ी कोतवाल विनोद गुसाईं ने व्यापार सभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर त्योहारी सीजन में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की. बैठक के दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को भी सामने रखा. मुख्य तौर पर दीपावली की खरीदारी के लिये किसी स्थान को चिन्हित करने की मांग की.