उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया में अफवाह फैलना पड़ेगा महंगा, पुलिस ने सद्भावना बनाए रखने के दिए निर्देश

श्रीनगर में पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों और अल्पसंख्यक समाज के साथ बैठक की. जिसमें फेक सोशल मीडिया मैसेजों से बचने के निर्देश दिए गए.

etv bharat
श्रीनगर पुलिस द्वारा बैठक का आयोजन

By

Published : Dec 19, 2019, 7:22 PM IST

श्रीनगर: देश के विभिन हिस्सो में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर पुलिस सतर्क है. सोशल मीडिया में किसी तरह के भड़काऊ मैसेजों पर राज्य की पुलिस अपनी नजर बनाए हुए है. उत्तराखंड पुलिस द्वारा नागरिकों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. इसी संबंध में श्रीनगर पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारियों और अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ बैठक की गई.

बैठक में श्रीनगर के उपजिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में भड़काऊ संदेशों को फॉरवर्ड न करें. अगर कोई व्यक्ति इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

श्रीनगर पुलिस द्वारा बैठक का आयोजन

ये भी पढ़ें:HNB के पौड़ी कैंपस के छात्रावास में पेयजल सप्लाई नहीं, छात्राएं परेशान

बैठक में आए सभी लोगों ने पुलिस अधिकारियों को हर तरह से सहयोग देने की बात कही है. बैठक उपस्थित प्रभारी कोतवाल विनय कुमार ने कहा कि सभी लोग संयमित रह कर देश में शांति व्यवस्था बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details