उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: पिछले 10 दिनों से लापता मूक बधिर महिला का नहीं लगा कोई सुराग - सवालों के घेरे में कोटद्वार पुलिस

कोटद्वार के कलालघाटी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 से एक मूक बधिर महिला 28 अगस्त से गायब है. वार्ड पार्षद द्वारा सूचना दिए जाने के बावजूद भी पुलिस पिछले 10 दिनों से महिला को तलाश नहीं कर पाई है.

kotdwar
पुलिस पर सवालिया निशान

By

Published : Sep 8, 2020, 8:45 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 10:22 PM IST

कोटद्वार: कलालघाटी पुलिस चौकी एक बार फिर आरोपों के घेरे में है. बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 34 उदयरामपुर नयाबाद की रहने वाली चंद्रा देवी (50 वर्षीय) पिछले 10 दिनों से लापता है. मामले में वार्ड नंबर 34 के पार्षद विवेक शाह ने 10 दिनों से लापता महिला की गुमशुदगी को लेकर पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने महिला की खोजबीन करने की जहमत तक नहीं समझी. वहीं, महिला के बारे में कहा जा रहा है कि वह मूक बधिर है.

ऐसे में कलालघाटी चौकी स्थित पुलिस कर्मियों पर सवालिया निशान उठने लाजमी है. मूक बधिर महिला की रहस्यमयी तरीके से घर से लापता हो जाना क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक, महिला घर पर अकेली रहती थी. आसपास के लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने महिला की जमीन खरीदी थी. उसके बाद से ही महिला लापता है.

मूक बधिर महिला का नहीं लगा कोई सुराग

ये भी पढ़े:शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, पांच माह की गर्भवती है पीड़िता

वार्ड पार्षद विवेक शाह का कहना है कि मुझे आस-पड़ोस के लोगों से जानकारी मिली थी कि एक महिला विगत 28 अगस्त से घर से लापता है. मेरे द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को दी गई, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस चौकी द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया.

वहीं, मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी का कहना है कि 50 वर्षीय महिला चंद्रा देवी वार्ड नंबर 34 उदयरामपुर नयाबाद की रहने वाली है, 28 अगस्त से महिला के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई है. महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई है.महिला की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Sep 8, 2020, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details