कोटद्वार: कलालघाटी पुलिस चौकी एक बार फिर आरोपों के घेरे में है. बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 34 उदयरामपुर नयाबाद की रहने वाली चंद्रा देवी (50 वर्षीय) पिछले 10 दिनों से लापता है. मामले में वार्ड नंबर 34 के पार्षद विवेक शाह ने 10 दिनों से लापता महिला की गुमशुदगी को लेकर पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने महिला की खोजबीन करने की जहमत तक नहीं समझी. वहीं, महिला के बारे में कहा जा रहा है कि वह मूक बधिर है.
ऐसे में कलालघाटी चौकी स्थित पुलिस कर्मियों पर सवालिया निशान उठने लाजमी है. मूक बधिर महिला की रहस्यमयी तरीके से घर से लापता हो जाना क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक, महिला घर पर अकेली रहती थी. आसपास के लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने महिला की जमीन खरीदी थी. उसके बाद से ही महिला लापता है.