उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब सत्यापन करना होगा अनिवार्य, वरना पुलिस लेगी एक्शन - SSP Pauri P. Renuka Devi

एसएसपी ने बताया कि जनपद में चोरी की घटनाओं को देखते हुए उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है. साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

pauri
पौड़ी

By

Published : Jan 21, 2021, 2:22 PM IST

पौड़ी:जनपद में आने वाले मजदूरों और फेरीवालों का सत्यापन करवाना अनिवार्य हो गया है. अगर कोई व्यक्ति बिना सत्यापन के काम करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी ने बताया कि जनपद में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. जिसको देखते हुए जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाए साथ ही जिन स्थानों पर सीसीटीवी की आवश्यकता है, वहां जल्द लगाए जाए. ताकि किसी भी चोरी की घटना के बाद अपराधी को पकड़ने में आसानी हो सकें. वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाली मजदूरों और फेरीवालों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें:विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी रेंज के जंगलों में लगी आग, काबू पाने में जुटा वन विभाग

एसएसपी ने बताया कि जिले में चोरी की घटनाओं को देखते हुए उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है. साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में आने वाले मजदूरों और फेरीवालों का सत्यापन करवाना अनिवार्य रूप से करना होगा. उन्होंने आगे कहा कि जिले में बढ़ते अपराध के ग्राफ को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details