पौड़ी:जनपद में आने वाले मजदूरों और फेरीवालों का सत्यापन करवाना अनिवार्य हो गया है. अगर कोई व्यक्ति बिना सत्यापन के काम करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी ने बताया कि जनपद में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. जिसको देखते हुए जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाए साथ ही जिन स्थानों पर सीसीटीवी की आवश्यकता है, वहां जल्द लगाए जाए. ताकि किसी भी चोरी की घटना के बाद अपराधी को पकड़ने में आसानी हो सकें. वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाली मजदूरों और फेरीवालों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.