पौड़ीः घुड़दौड़ी स्थित जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है. सुरक्षा और शांति व्यवस्था के मद्देनजर कॉलेज परिसर में पुलित बल तैनात हैं. ऐसे में पुलिस की देखरेख में ही पूरे कॉलेज को चलाया जा रहा है. उधर, कॉलेज के छात्रों को दोबारा से विवाद होने का डर सता रहा है. छात्रों का कहना है कि विवाद होने से बेकसूर छात्र इसकी चपेट में आ जाते हैं. साथ ही पढ़ाई पर भी व्यवधान आ रहा है.
बता दें कि बीते 28 मई को जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुडदौड़ी और स्थानीय लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया था कि मामला हाथापाई तक पहुंच गई थी. इतना ही नहीं दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूसे भी चले. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया था. साथ ही पक्षों के बीच आपसी सुलह कराई थी. बावजूद इसके 31 जून को फिर से कॉलेज के छात्रों ने पास के ही दुकान में तोड़फोड़ कर मारपीट कर दी. जिसपर पुलिस ने 18 छात्रों के खिलाफ थाने में तहरीर दर्ज की गई थी. हालांकि अभी तक किसी भी छात्र पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं, घटना के बाद से ही कॉलेज में पुलिस बल तैनात है.