कोटद्वार: आमपड़ाव क्षेत्र में एक युवक का शव उसी के घर में लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ मिला है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. प्राथमिक तौर पर पुलिस का मानना है कि युवक ने आत्महत्या की है.
जानकारी के मुताबिक युवक का नाम संजीव था, जो नशे का आदी था. उसका शव सोमवार सुबह घर में पड़ा हुआ मिला. परिजनों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. युवक के हाथ और गले पर चाकू के निशान थे.