उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस जवान नवीन राणा को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, पीलिया से हुई थी मौत - Naveen Rana cremated in his native village

आज सुबह पूरे राजकीय सम्मान के साथ पुलिस जवान नवीन राणा को उनके गांव मलेथा में अंतिम विदाई दी गई. बीती रात ऑन ड्यूटी पर तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उनकी मौत हो गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 23, 2023, 4:32 PM IST

राजकीय सम्मान के साथ नवीन राणा को दी गई अंतिम विदाई

श्रीनगर: पुलिस लाइन पौड़ी में तैनात जवान नवीन राणा को आज पुलिस सम्मान के साथ नम आखों से जवानों और परिजनों ने अंतिम विदाई दी है. नवीन राणा के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार मलेथा स्थित उनके पैतृक घाट पर किया गया. इस दौरान पुलिस के जवानों ने पुष्प अर्पित कर जवान को अंतिम श्रद्धांजलि दी. जवान का स्वास्थ्य खराब होने के चलते बीती रात नवीन की ऑन ड्यूटी पर मौत हो गई थी.

पार्थिव शरीर ले जाते हुए पुलिस जवान

2011 से उत्तराखंड पुलिस में दे रहे थे सेवाएं:नवीन 2011 से उत्तराखंड पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन कुछ दिनों से उन्हें पीलिया की शिकायत थी. जिसका इलाज वे अस्पताल से करवा रहे थे, लेकिन कल देर रात तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते उनकी मौत हो गई. वहीं, आज सुबह उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके गांव मलेथा लाया गया और उन्हें अंतिम विदाई दी गई.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार के शराब माफियाओं पर लगेगा गुंडा एक्ट, डीएम को भेजी जा रही है सूची

ड्यूटी को लेकर संजीदा थे नवीन:नवीन अपने पीछे चार साल के बच्चे, बूढ़े माता पिता और अपनी पत्नी को छोड़ गए हैं. नवीन के परिजनों का कहना था कि नवीन अपनी ड्यूटी को लेकर काफी संजीदा व्यक्ति थे. समय पर ड्यूटी जाना उनका रूटीन था. ईमानदार छवि होने के चलते उन्हें सब पसंद करते थे. श्रीनगर कोतवाली में तैनात एसएसआई संतोष पैंथवाल ने बताया कि नवीन राणा का स्वास्थ्य लंबे समय से खराब चल रहा था, लेकिन कल देर रात उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ा और उनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि जनपद पुलिस के लिए ये एक बड़ी क्षति है.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार टोल प्लाजा पर युवक की दबंगई, कर्मचारी पर तान दी पिस्टल, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details