उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन शराबी युवकों ने महिला तीर्थयात्री से की बदसलूकी, पुलिस ने काटा चालान - Woman pilgrim misbehaved in Srinagar

महिला तीर्थ यात्री को परेशान करने वाले तीन युवकों को श्रीनगर पुलिस ने धर दबोचा. तीन में से दो युवक जौनपुर, यूपी के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा युवक अहमदाबाद गुजरात का रहने वाला है.

Etv Bharat
तीन शराबी युवकों ने महिला तीर्थयात्री से की बदसलूकी

By

Published : May 14, 2023, 9:39 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड में इन दिनों चार धाम यात्रा अपने पीक पर चल रही है. देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. कई लोग बड़ी श्रद्धा भाव से यात्रा कर रहे हैं, वहीं, कुछ का उद्देश्य मात्र यात्रा के दौरान हुड़दंग करना होता है. श्रीनगर पुलिस ने ऐसे ही तीन युवकों को धर दबोचा है. तीनों युवकों के साथ यात्रा करने वाली महिला यात्री ने शराब पीकर हुड़दंग करने की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम में की थी.

बता दें देर शाम करीब 5 बजे में चारधाम यात्रा में आई महिला यात्री श्रेया, निवासी यवतमाल महाराष्ट्र ने अपनी यात्री गाड़ी बोलोरो संख्या UK 11TA1653 में बैठे तीन युवकों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने की सूचना जिला कंट्रोल रूम पौड़ी को दी. जिस पर पौड़ी पुलिस कंट्रोल रूम के तुरंत ही सूचना कोतवाली श्रीनगर को दी. जिस पर 112 में नियुक्त एसएसआई संतोष पैथवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर महिला यात्री ने बताया वह चार धाम यात्रा के लिए अपने साथी के साथ आई थी. वह जब सुबह बदरीनाथ से हरिद्वार के लिए चली तो बोलेरो गाड़ी में युवक पहले चमोली में किसी स्थान पर शराब पीकर गाड़ी में बैठ गए.

पढ़ें-बदरीनाथ धाम के साथ सतोपंथ भी पहुंच रहे तीर्थयात्री, नेचर के साथ ट्रेकिंग का उठा रहे लुत्फ

जिसका महिला यात्री ने विरोध किया. उसके बाद जब गाड़ी श्रीनगर में पॉलिटेक्निक के पास पहुंची तो वे शराब पीने की जिद करने लगे. तब युवकों ने ड्राइवर से जोर जबरदस्ती की और गाड़ी पॉलिटेक्निक के पास हाइवे पर रुकवा दी. तब युवक शराब पीने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद महिला यात्री ने पुलिस कंट्रोल रूम पौड़ी को सूचना दी. पुलिस ने हुड़दंग करने वाले तीनों युवकों को मौके से दबोच लिया. जिसके बाद युवकों का संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में मेडिकल करवाया गया. तीनों युवकों का उत्तराखंड पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया.

पढ़ें-उत्तराखंड चारधाम यात्रा में उमड़ रही भीड़, श्रद्धालुओं की संख्या 8.31 लाख पार

इन तीन युवकों का नाम विनय पुत्र शुशील निवासी दरियाऊ गंज थाना बक्शा जिला जौनपुर, दूसरा युवक शिव सिंह गोलू पुत्र राजेश कुमार निवासी दरियाऊ गंज थाना बक्शा जिला जौनपुर और पांचाल साहिल ईश्वर भाई पुत्र ईश्वर भाई पांचाल चंदोरिया थाना सोला जिला अहमदाबाद गुजरात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details