श्रीनगर: उत्तराखंड में इन दिनों चार धाम यात्रा अपने पीक पर चल रही है. देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. कई लोग बड़ी श्रद्धा भाव से यात्रा कर रहे हैं, वहीं, कुछ का उद्देश्य मात्र यात्रा के दौरान हुड़दंग करना होता है. श्रीनगर पुलिस ने ऐसे ही तीन युवकों को धर दबोचा है. तीनों युवकों के साथ यात्रा करने वाली महिला यात्री ने शराब पीकर हुड़दंग करने की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम में की थी.
बता दें देर शाम करीब 5 बजे में चारधाम यात्रा में आई महिला यात्री श्रेया, निवासी यवतमाल महाराष्ट्र ने अपनी यात्री गाड़ी बोलोरो संख्या UK 11TA1653 में बैठे तीन युवकों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने की सूचना जिला कंट्रोल रूम पौड़ी को दी. जिस पर पौड़ी पुलिस कंट्रोल रूम के तुरंत ही सूचना कोतवाली श्रीनगर को दी. जिस पर 112 में नियुक्त एसएसआई संतोष पैथवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर महिला यात्री ने बताया वह चार धाम यात्रा के लिए अपने साथी के साथ आई थी. वह जब सुबह बदरीनाथ से हरिद्वार के लिए चली तो बोलेरो गाड़ी में युवक पहले चमोली में किसी स्थान पर शराब पीकर गाड़ी में बैठ गए.
पढ़ें-बदरीनाथ धाम के साथ सतोपंथ भी पहुंच रहे तीर्थयात्री, नेचर के साथ ट्रेकिंग का उठा रहे लुत्फ