उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार, महिलाओं ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - कोटद्वार अवैध शराब न्यूज

पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.महिलाओं का आरोप है कि पुलिस शराब बेचने वालों को तो पकड़ नहीं पा रही है, लेकिन शरीफ लोगों की जबरन गिरफ्तारी कर रही है.

महिलाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल.

By

Published : Sep 27, 2019, 7:43 PM IST

कोटद्वार: कोतवाली क्षेत्र मवाकोट में देर रात पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस मामले में महिलाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं.

महिलाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल.

यह भी पढ़ें-कोटद्वार में अवैध खनन के खिलाफ बिल्डिंग मैटेरियल ट्रांसपोर्ट महासंघ ने खोला मोर्चा

महिलाओं का आरोप है कि पुलिस शराब बेचने वालों को तो पकड़ नहीं पा रही है, लेकिन शरीफ लोगों की जबरन गिरफ्तारी कर रही है. महिलाओं ने धमकी दी की यदि पुलिस ने अपना रवैया नहीं बदला तो वे पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगी.

यह भी पढ़ें-पंचायती चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच शुरू, 2 पंचायत सदस्यों के प्रपत्र निरस्त

वहीं, पूरे मामले में मवाकोट क्षेत्र की सामाजिक संस्था की अध्यक्षा शांति थापा का कहना है कि उनकी संस्था पिछले 5 सालों से लगातार अवैध शराब और शादी ब्याह में परोसी जा रही शराब के खिलाफ काम कर रही है.

यह भी पढ़ें-सड़कों पर खुलेआम दौड़ रही हाइड्रोलिक ट्रैक्टर-ट्रॉली, परिवहन विभाग सो रहा चैन की नींद

उन्होंने कहा कि गुरुवार देर शाम को मवाकोट चौराहे पे एक फास्टफूड की दुकान में अवैध शराब बेची जा रही थी, जिसका उनकी महिलाओं द्वारा विरोध किया गया. वहीं, महिलाओं का विरोध शराब माफियाओं की गले नहीं उतरा, उन्होंने उनके निर्माणधीन घर में अंधेरे का फायदा उठाते ही कुछ शराब रखवा दी . उसके पीछे से पुलिस को भेज दिया पुलिस ने उनके लड़के को गिरफ्तार कर कोटद्वार कोतवाली ले गई.

यह भी पढ़ें-त्योहार में हो सकती है रसोई गैस की किल्लत, खाड़ी देश से नहीं हो रही आपूर्ति​​​​​​​

वहीं, सौरभ नौटियाल ने कहां की पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से शराब के ठेकेदारों के द्वारा 3 पेटी शराब एक व्यक्ति के निर्माणधीन घर में रख दी गई. उसके बाद पुलिस ने छापा मारा. उनकी मांग है कि इस पूरे प्रकरण में जितने भी पुलिसकर्मी लिप्त थे उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए. अगर पुलिस ऐसा नहीं करती तो 3 दिन के बाद कोटद्वार कोतवाली में आमरण अनशन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details