उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: सब्जियों से भरे ट्रक में मिली 560 पेटी शराब, तीन आरोपी गिरफ्तार - ssp Dilip Singh Kunwar

जनपद पौड़ी में देवप्रयाग के समीप गुरुवार को पुलिस द्वारा रूटीन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 560 शराब की पेटियां बरामद की.

pauri
पौड़ी में 560 पेटी शराब बरामद

By

Published : Mar 5, 2020, 6:52 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 8:04 PM IST

पौड़ी: जनपद पौड़ी में देवप्रयाग के समीप गुरुवार को पुलिस द्वारा रूटीन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 560 शराब की पेटियां बरामद की. बरामद हुई शराब चंडीगढ़ ब्रांड की बताई जा रही है. मौके से पुलिस ने तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम और धारा 420 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है. वहीं, बरामद हुई अवैध शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है.

पौड़ी में 560 पेटी शराब बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस टीम देवप्रयाग के रामकुंड तिराहे के पास रूटींन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सब्जी लदी हुई ट्रक की तलाशी ली गई. जिसमें पुलिस को ट्रक में रखी सब्जियों के बीच अवैध शराब की 560 पेटियां बरामद हुई. साथ ही इस ट्रक पर चमोली की नकली नंबर प्लेट लगाई भी गई थी. वहीं, यह शराब देवप्रयाग से पौड़ी होते हुए जनपद चमोली ले जाई जा रही थी.

ये भी पढें:गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने पर सतपाल महाराज ने जताई खुशी, बोले- अब होगा पहाड़ का विकास

वहीं, इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बरामद हुई शराब की कीमत करीब 40 लाख आंकी गई है. उन्होंने कहा कि तीनों अभियुक्तों को पकड़कर आबकारी अधिनियम और धारा 420 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है.

Last Updated : Mar 5, 2020, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details