श्रीनगर: लॉकडाउन के बाद अभी भी कई स्थान ऐसे हैं जहां लोगों को मदद नहीं पहुंच पा रही है. घर पर राशन नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान पौड़ी जनपद के थलीसैंड थाना प्रभारी संतोष पैथवाल उन इलाकों में मदद के लिए जा रहे हैं जहां आजतक मदद नहीं पहुंच पायी है.
बता दें, लॉकडाउन के बाद से संतोष पैथवाल प्रतिदिन उन दुरस्त क्षेत्रों को चिन्हित कर रहे हैं, जहां पर मदद पहुंचना बहुत मुस्किल है, जिसके बाद वह खुद कई किलोमीटर का पैदल सफर तय करके लोगों के घर-घर तक राशन पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उनकी तरफ से लोगों को चीनी, आटा, चावल, दाल जैसी जरुरतमंद चीजें दी जा रही हैं. आपको बता दें कि थलीसैंड पौड़ी जनपद का ऐसा ग्रामीण क्षेत्र है, जिसका बहुत कम क्षेत्र ही सड़क मार्ग से लगा हुआ है.