कोटद्वार:पौड़ी जिले के कोटद्वार में भी स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है. पुलिस ने स्पा सेंटर में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से तीन युवतियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में स्पा सेंटर की दो संचालिका फरार चल रही है.
जानकारी के मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस इंटेलिजेंस यूनिट की संयुक्त टीम ने कोटद्वार में स्पा सेंटर पर छापेमारी की तो जिस्मफरोशी के पूरे धंधे का खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि देवी रोड पर स्थित क्रिस्टल स्पा सेंटर के खिलाफ पिछले काफी दिनों से इस तरह की शिकायत मिल रही थी.
पढ़ें-अमोरवेट फैक्ट्री में हुई चोरी का खुलासा, चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, एक की तलाश जारी