उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेटी के ट्वीट से एक्शन में आई पुलिस ने बीमार पिता को उपलब्ध कराई दवाई - बीमार पति के घर पहुंचाई दवाई

पौड़ी में रह रही एक महिला लॉकडाउन से पहले अपनी बेटी से मिलने नोएडा गई थी. जिसके बाद वह बीमार पति की देखभाल के लिए अपने घर नहीं आ सकी हैं. इसपर उनकी बेटी ने एक ट्वीट किया, जिसमें पौड़ी पुलिस से मां के घर जाने की गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस ने बीमार पिता को दवाइयां मुहैया कराईं.

pauri news
विनीता के ट्वीट पर पुलिस ने की मदद.

By

Published : Apr 25, 2020, 6:34 PM IST

Updated : May 25, 2020, 4:35 PM IST

पौड़ी: लॉकडाउन के समय में पुलिस प्रशासन की ओर से जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है. पुलिस ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है जो बुजुर्ग हैं और लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जाने में असमर्थ हैं. उनकी मदद के लिए पुलिस प्रशासन अपने स्तर पर पूरी मदद कर रहा है. वहीं एक मामला कोटद्वार क्षेत्र का है. यहां रहने वाली महिला अपनी बेटी से मिलने नोएडा गयी थी. लॉकडाउन होने के बाद महिला वही फंस गई और उनके पति जो कि गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, उनकी देखरेख के लिए कोई नहीं है.

बेटी से मिलने नोएडा गई महिला ने कोटद्वार वापस आने की अनुमति लेनी चाही, लेकिन अनुमति नहीं मिली. जिसके बाद उनकी बेटी विनीता रावत ने ट्वीट करके पौड़ी पुलिस से इस सम्बंध में मदद की गुहार लगाई. ट्वीट देखते ही पौड़ी पुलिस प्रशासन ने विनीता के पिता को घर तक दवाई मुहैया करवाई. वहीं दवाई पहुंचने के बाद विनीता ने पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया. जिसमें लिखा कि कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन की छवि और बेहतर होती जा रही है.

यह भी पढ़ें:अन्य राज्यों में फंसे लोगों को लाने में जुटी राज्य सरकार, गुजरात से लौटे 111 युवा घरों के लिए रवाना

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी दलीप सिंह कुंवर कहा कि उन्हें ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई. जिसके बाद उन्होंने दवाई मंगवाकर उनके घर तक पहुंचा दी है. जिससे लॉकडाउन में जो भी जरूरतमंद लोग हैं, उनकी इसी तरह से आगे भी मदद की जाएगी. वहीं विनीता रावत ने पौड़ी पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए एक और ट्वीट किया है, कि जिस तरह से पौड़ी पुलिस की ओर से उनकी मदद की गई है, वह उनकी हमेशा शुक्रगुजार रहेंगी.

Last Updated : May 25, 2020, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details