श्रीनगरःशिक्षा का केंद्र बिंदु कहा जाने वाला श्रीनगर अब नशे का गढ़ बनता जा रहा है. इतना ही नहीं आए दिन यहां छात्र नशे की सामग्री की तस्करी करते हुए पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं. आज भी पुलिस ने गढ़वाल विवि के दो छात्रों को 900 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है. पकड़ी गई चरस की कीमत डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है.
बता दें कि जनवरी महीने से 10 जून 2021 तक 13 छात्र नशे के कारोबार में पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. जिनके पास से अभी तक 48 ग्राम स्मैक और 1588 ग्राम चरस बरामद की जा चुकी है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि श्रीनगर अब नशा कारोबार का केंद्र बन गया है. जिसमें सबसे ज्यादा तस्करी छात्र कर रहे हैं.