उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किए दो तस्कर - श्रीनगर हिंदी समाचार

पुलिस ने दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

srinagar
स्मैक के साथ धरे गए दो आरोपी

By

Published : Feb 8, 2021, 11:53 AM IST

श्रीनगर: पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवकों के पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है. वहीं पकड़ी गई स्मैक की कीमत एक लाख रुपए आंकी जा रही है. पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किए दो तस्कर.

पुलिस ने 10 ग्राम के साध अतीस राव और ऋषभ गिरि नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये दोनों तस्कर स्कूल, कॉलेज और कोचिंग के सामने खड़े होकर बच्चों को स्मैक सप्लाई करते थे. वहीं, पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: तीन युवकों ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

श्रीनगर कोतवाली के एसएसआई रणवीर रमोला ने बताया कि स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों युवक उत्तर प्रदेश से स्मैक लेकर आये थे. जिन्हें गढ़वाल विवि के पास से पकड़ा गया है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details