उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: थलीसैंण पुलिस ने दो गैर जमानती वारंटियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल - Pauri Crime News

पौड़ी जनपद की थलीसैंण थाना पुलिस ने दो गैर जमानती वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया है. दोनों के खिलाफ अधिकारी के साथ मारपीट करने व सरकारी कामकाज में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज है. दोनों साल 2017 से फरार चल रहे थे.

Pauri Crime News
पौड़ी

By

Published : Jun 11, 2022, 9:45 PM IST

पौड़ी:थाना थलीसैंण पुलिस ने दो गैर जमानती वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया है. वारंटी आरोपियों पर आबकारी विभाग में सेवारत एक अधिकारी के साथ मारपीट करने व सरकारी कामकाज में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज है. मामला साल 2017 का बताया जा रहा है.

थानाध्यक्ष थलीसैंण सतेंद्र भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में तैनात एक आबकारी अधिकारी के साथ मारपीट, सरकारी कामकाज में बाधा डालने पर नाऊ गांव के बालम सिंह व जोगिंदर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत ने जारी किया था. दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे.
पढ़ें- स्कूटी सवार को डंपर ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

सतेंद्र भंडारी ने बताया कि पुलिस आरोपी बालम सिंह व जोगिंदर सिंह को गिरफ्तार का मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत में पेश किया. अदालत के आदेश पर दोनों को जिला कारागार खांड्यूसैंण भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details