उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में 20 पेटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी से करते थे सप्लाई - अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी

कोटद्वार में पुलिस ने 20 पेटी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम जितेंद्र और शुभम जदली है. दोनों स्कूटी से शराब की सप्लाई कर रहे थे. जो अब पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

liquor smuggler arrest in kotdwar
कोटद्वार में 20 पेटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 23, 2021, 3:11 PM IST

कोटद्वारः पौड़ी जिले के कोटद्वार में शराब तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने 20 पेटी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी स्कूटी से शराब की तस्करी कर रहे थे. वहीं, पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली पुलिस बीती देर रात चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी स्कूटी सवार दो युवक आते दिखाई दिए. जिन्हें पुलिस ने रोककर पूछताछ की तो युवक बगले झांकने लगे. जिस पर पुलिस को संदेह हुआ और स्कूटी पर रखे सामान की तलाशी ली. तलाशी लेने पर 4 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार हाईवे पर रोडवेज बस ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, महिला की मौत

पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर 16 पेटी चंडीगढ़ ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो स्कूटी से शराब की सप्लाई कर रहे थे. आरोपियों के कब्जे से कुल 20 पेटी (240 बोतल) शराब बरामद की गई है.

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के मुताबिक, आरोपियों का नाम जितेंद्र चित पुत्र भगवान सिंह रावत (उम्र 36 वर्ष) निवासी- खुनीबड कोटद्वार और शुभम जदली पुत्र वीर सिंह जदली (उम्र 29 वर्ष) निवासी- रतनपुर कॉलोनी कोटद्वार है. दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details