पौड़ीः लॉकडाउन के बीच सरकार ने सभी अंग्रेजी शराब की दुकानों को खोल दिया है. इसके बावजूद अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. थलीसैंण क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 7 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है. पुलिस ने एक वाहन भी कब्जे में लिया है.
7 पेटी अवैध शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार - SO Santosh Pathwal
पौड़ी के थलीसैंण क्षेत्र में दुनाऊ तिराहे के पास पुलिस देर रात रूटीन चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान तीन तस्कर 7 पेटी अवैध शराब के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
![7 पेटी अवैध शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार 3 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7092688-857-7092688-1588825968527.jpg)
3 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
ठेके खुलने के बाद भी हो रही है शराब की तस्करी.
एसओ संतोष पैथवाल ने बताया कि पौड़ी के थलीसैंण क्षेत्र में दुनाऊ तिराहे के पास पुलिस देर रात रूटीन चेकिंग कर रही थी. तभी एक बोलेरो वाहन पौखड़ा से धुमाकोट की ओर आता दिखाई दिया. चेंकिग में 7 पेटी शराब बरामद हुई. 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
आरोपियों ने बताया कि वो क्षेत्र में ही शराब बेचते थे. एसओ पैथनाल ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी को रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी तरह से अवैध शराब की तस्करी ना हो.
Last Updated : May 7, 2020, 3:04 PM IST