श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 9 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो यूपी के सहारनपुर जिले से स्मैक लाता है और उसे उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बेचता है.
पकड़ी गई स्मैक की कीमत 50 हजार रुपए: पुलिस ने बताया कि उनकी टीम कीर्तिनगर पुल के पास चेकिंग कर रही थी. तभी उनकी नजर एक युवक पर पड़ी, जो पुलिस दो देखकर थोड़ा घबरा गया था. पुलिस को युवक कुछ संदिग्ध लगा, जिसके बाद पुलिस ने युवक को रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी लेने पर युवक के पास से करीब 9 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई जा रही है.
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर श्रीनगर कोतवाली लेकर आई, जहां आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी मूल रूप से चमोली जिले से जोशीमठ का रहने वाला है, जो ऋषिकेश में रहकर पढ़ाई करता है. श्रीनगर कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर साल 2025 तक उत्तराखंड को अवैध नशे के मुक्त कराने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी को लेकर लगातार इलाके में चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.
पुलिस का कहना है कि अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उससे जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है कि वो श्रीनगर में ये स्मैक किसको बेचने आया था, ताकि पुलिस इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर सके.