श्रीनगर: उत्तराखंड में शराब की तस्करी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. तस्कर बाहरी राज्यों की शराब सस्ते दामों में बेचकर न सिर्फ सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं, बल्कि युवा पीढ़ी को भी नशे की दलदल में फंसाने का काम कर रहे हैं. हालांकि पुलिस भी अपने स्तर पर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिसमें उन्हें बड़ी कामयाबी भी मिल रही है. नया मामला पौड़ी जिले के श्रीनगर में थलीसैण थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. यहां पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 8 पेटी अग्रेजी शराब की बरामद हुई है.
बता दें कि धामी सरकार का प्रयास है कि साल 2025 तक देवभूमि को अवैध नशे से मुक्त कराया जाए. इसको लेकर पुलिस की तरफ से अवैध नशे के खिलाफ विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत पुलिस लगातार काम भी कर रही है, जिसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है.
पढ़ें-मसूरी मॉल रोड पर सड़क धंसने से डंपर पलटा, ड्राइवर की मौके पर ही मौत, हेल्पर की हालत गंभीर