उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में 14 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार,

श्रीनगर में पुलिस ने एक तस्कर को अवैध शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत 1 लाख से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

srinagar
अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 4, 2021, 5:58 PM IST

श्रीनगर: नशे की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कीर्तिनगर में पुलिस ने शराब की अवैध तस्करी करने वाले तस्कर को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है और वाहन को सीज कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि तस्कर के कब्जे से 14 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है. इसकी कीमत 1 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है. फिलहाल पुलिस ने युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस नेशनल हाईवे पर रूटीन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक कार को रुकने का इशारा किया गया. कार को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें 14 पेटी शराब की खेप लदी पाई गई. फिलहाल पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर कार को सीज कर दिया है. पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम कमल सिंह भंडारी बताया है, जो कि कीर्तिनगर तहसील के बड़ियारगढ़ का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: जल्द कॉर्बेट नेशनल पार्क में सैलानी कर पाएंगे गैंडों का दीदार, कवायद तेज

वहीं, श्रीनगर कोतवाल हरिओम सिंह चौहान ने बताया कि नेशनल हाईवे से एक तस्कर को 14 पेटी अवैध शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है. चौहान ने बताया कि युवक के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द युवक को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details