श्रीनगर: नशे की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कीर्तिनगर में पुलिस ने शराब की अवैध तस्करी करने वाले तस्कर को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है और वाहन को सीज कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि तस्कर के कब्जे से 14 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है. इसकी कीमत 1 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है. फिलहाल पुलिस ने युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस नेशनल हाईवे पर रूटीन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक कार को रुकने का इशारा किया गया. कार को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें 14 पेटी शराब की खेप लदी पाई गई. फिलहाल पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर कार को सीज कर दिया है. पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम कमल सिंह भंडारी बताया है, जो कि कीर्तिनगर तहसील के बड़ियारगढ़ का रहने वाला है.