श्रीनगर: कोटद्वार में मजदूरी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मजदूर के पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस द्वारा पकड़े गए स्मैक की कीमत एक लाख रुपए आंकी जा रही है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा.
मजदूरी करने वाला शख्स करता था स्मैक तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी मजदूरी का कार्य करता है. साथ ही ज्यादा पैसे कमाने के लालच में आरोपी स्मैक तस्करी कर रहा था. जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक फारुख नाम का मजदूर स्मैक को बरेली से बेचने के लिए कोटद्वार लाया था. लेकिन तभी वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाशी लेने से पर उसके पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें-चालक और परिचालक ने ट्रक और लाखों के टायरों को लगाया था ठिकाने, पुलिस ने किया अरेस्ट
गौर हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशा, मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में पुलिस नशा तस्करी को रोकने के लिए कैंपेन चलाई हुई है. श्वेता चौबे लोगों को भी आगे आने की अपील की गई है, साथ ही नशा तस्करी की सूचना पुलिस को देने को कहा है.उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में स्मैक के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है, किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.