उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फर्जी तरीके से बैंक से लिया लाखों रुपए का लोन, फरार आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट - fraud in the name of land registry

दूसरे की जमीन की रजिस्ट्री दिखाकर बैंक से लाखों रुपए का लोन लेकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी नाम पता बदलकर नोगांव बड़कोट में होटल चला रहा था.

Srinagar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Nov 23, 2021, 9:50 AM IST

श्रीनगर:दूसरे की जमीन की रजिस्ट्री दिखाकर बैंक से लाखों रुपए का लोन लेकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को नोगांव उत्तरकाशी से अरेस्ट किया गया है. जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

गौर हो कि आरोपी व्यापारी पर फर्जी तरीके से बैंक से 18 लाख रुपए लोन लेने का आरोप है. 9 अक्टूबर को नर्सरी रोड निवासी अजयपाल सजवाण ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया था कि उन्होंने वर्ष 2008 में व्यापारी भानु भट्ट निवासी मयाली रुद्रप्रयाग से एक लाख रुपये ऋण लिया था. बदले में भानु ने उसकी जमीन की रजिस्ट्री गिरवीं रख ली थी.इस बीच उसने भानु को 50 हजार रुपये देते हुए रजिस्ट्री वापस करने को कहा. लेकिन भानु ने उसकी रजिस्ट्री बैंक में बंधक बनाकर 18 लाख रुपये बकाया व्यावसायिक लोन ले लिया, जिसके बाद भानु श्रीनगर से गायब हो गया.

पढ़ें-फड़ कारोबारियों की पालिका अधिशासी अधिकारी के साथ तू-तू मैं-मैं, लगाए गंभीर आरोप

एसएसआई रणवीर रमोला ने बताया कि देनदारी से बचने के लिए भानु अपना नाम पता छिपाकर नोगांव बड़कोट में होटल चला रहा था. पुख्ता जानकारी मिलने पर उसे नोगांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने उत्तरांचल ग्रामीण बैंक खाखरा से 15 लाख और ग्रामीण बैंक श्रीनगर से भी 10 लाख रुपये का लोन लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details