श्रीनगर/हल्द्वानी/काशीपुरःउत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में श्रीनगर में दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उधर, हल्द्वानी में अपने घर से शराब बेच रहे आरोपी को भी पुलिस ने दबोचा है. वहीं, काशीपुर में 3 लाख की शराब के साथ 3 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.
श्रीनगर कोतवाली प्रभारी हरिओम राज चौहान ने बताया चेकिंग अभियान के दौरान पंजाब नेशनल बैंक को जाने वाली गली के पास से 88 पव्वा अंग्रेजी शराब के साथ डांग निवासी भजन सिंह को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में भजन सिंह ने बताया कि वो शराब स्थानीय लोगों को बैचने के इरादे से लाया था. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है.
उधर, कोतवाली प्रभारी कीर्तिनगर चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान चौरास में बिहार निवासी संजय कुमार को 102 पव्वा शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा अवैध गतिविधियों में संलिप्त स्वीत निवासी अमरदीप सिंह के खिलाफ गुंडा अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में नाम बदलकर यूनुस से अनु बना फरेबी, नौकरी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म
हल्द्वानी में घर से शराब का कारोबारःचोरगलिया थाना पुलिस ने ग्राम देवपुर गौलापार में एक घर में छापेमारी कर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने घर से ही कच्ची शराब बेचने का काम करता था. छापेमारी के दौरान मकान के सीमेंटेड तहखाने के भीतर से करीब 180 लीटर शराब बरामद हुई है. जहां चार कट्टे में करीब 400 पाउच शराब मिली है.
थाना प्रभारी हरेंद्र नेगी ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि करन सिंह अपने घर से कच्ची शराब का कारोबार कर रहा है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की. जब घर के तहखाने को खोला गया तो उसके भीतर से 4 कट्टों में भारी मात्रा में शराब रखी हुई थी. बताया जा रहा है कि करन सिंह शातिर शराब तस्कर है. उसका संपर्क उधम सिंह नगर के शराब माफियाओं से है. वो उधम सिंह नगर से शराब लाकर यहां पर बेचने का काम करता था. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में पेड़ से लटका मिला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
काशीपुर में 3 लाख की शराब के साथ 3 आरोपी गिफ्तारःकाशीपुर में पुलिस और एसओजी की टीम ने करीब 3 लाख की 50 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. साथ ही शराब के साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जबकि, दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे.
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों का नाम प्रीतम सिंह गिल निवासी जगतपुरा, आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप, संदीप सिंह निवासी थाना ट्रांजिट कैंप और नरेंद्र तोमर निवासी दुर्गा कॉलोनी थाना आईटीआई, काशीपुर है. पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.