श्रीनगरःकोटद्वार में दो मनचलों को नाबालिग लड़की का पीछा करना भारी पड़ गया. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. आरोप है कि इन आरोपियों ने लड़की के परिजनों को भी जान से मारने की धमकी दी थी.
पुलिस के मुताबिक, कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में सईद अहमद और गुरमीत के खिलाफ उनकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़खानी और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आई और दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. साथ ही पुलिस ने युवकों की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू की, लेकिन पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए.
ये भी पढ़ेंःभतीजे की हत्या कर नेपाल के लिए निकला चाचा, इस डर से वापस आया तो पुलिस ने दबोचा