उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, पौड़ी में भी वारंटी चढ़ा हत्थे - हरिद्वार में दो चोर गिरफ्तार

हरिद्वार और पौड़ी पुलिस ने अलग-अलग मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपियों को हाल ही में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से चोरी का माल भी बरामद हो गया है.

Pauri
Pauri

By

Published : Nov 24, 2022, 7:58 PM IST

हरिद्वार/पौड़ी: कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने रोडवेज बस में सवार देहरादून की महिला यात्री के बैग से जेवरात चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास पुलिस को चोरी के चेवरात भी बरामद हुए है. वहीं, पुलिस ने कनखल से भी गैंगस्टर एक्ट एक आरोपी रोहित कटारिया को गिरफ्तार किया है.

शहर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला यात्री पूर्णिमा गुप्ता पत्नी सुनील कुमार गुप्ता निवासी चंदर नगर लक्खीबाग देहरादून ने मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि वह 31 अगस्त को हरिद्वार बस स्टैंड से देहरादून जाने के लिए बस में सवार हुई थी. इसी दौरान उसके बैग से जेवरात और नकदी चोरी कर ली गई थी.
पढ़ें-प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की गला घोंटकर की हत्या, पुलिस ने दबोचा

कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अमरेज पुत्र यूनूस निवासी खडंजाकुतुबपुर लक्सर और साबिर पुत्र अब्दुल करीम निवासी गांव लक्सरी लक्सर को बहादराबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से चार जोड़ी पाजेब, एक मंगल सूत्र, एक जोड़ी कुंडल, एक जोड़ी टॉप्स बरामद हुए.

वहीं, गैंगस्टर एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि कनखल थाने के प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिह चौहान ने पेशवर अपराधी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले की जांच शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत को सौंपी गई थी. शहर कोतवाल ने बताया कि एक आरोपी रोहित कटारिया पुत्र स्व वासु कटारिया निवासी रविदास बस्ती कनखल को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया कि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रहे है.
पढ़ें-हरिद्वार में पुलिस ने 7 शातिरों को दबोचा, मिनी बैंक में हुई चोरी और अन्य वारदातों का भी किया खुलासा

पौड़ी पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार: पौड़ी में पुलिस ने धुमाकोट थाना क्षेत्र से वारंटी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर एमवी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार मामला बीते साल का है. धुमाकोट थानाध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि क्षेत्र से एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है. वारंटी नेपाली मूल का है. आरोपी को क्षेत्र के नौनियाखेत से गिरफ्तार किया गया. आरोपी पर बिना कागजात के वाहन चलने के आरोप थे, जिसके चलते वाहन भी सीज किया गया था. आरोपी ने चलानी कार्रवाई होनी थी, लेकिन वह नेपाल फरार हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details