पौड़ी: पैठाणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत होल्यारों से भरे वाहन के दुर्घटनागस्त होने के बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. हादसे में चार युवकों की मौत हो गई थी. मृतक रोहित के पिता शेर सिंह ने नामजद तहरीर देकर वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
बता दें कि 17 मार्च को पैठाणी थाने से करीब दो किलोमीटर आगे चुठाणी बैंड के समीप होल्यारों से भरा मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य तीन की मौत पाबौ सीएचसी में लाते समय हुई थी. पैठाणी के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक रोहित के पिता शेर सिंह ने नामजद तहरीर देकर वाहन चालक गजराज पंवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
पढ़ें-अलकनंदा नदी में बहे राजस्थान के छात्र का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
जिस पर वाहन चालक के खिलाफ पैठाणी पुलिस ने असुरक्षित वाहन चलाकर यात्रियों की जान जोखिम में डालने तथा किसी की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा होने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि पैठाणी पुलिस की तहरीर के अनुसार आरोपित को जिला न्यायालय में पेश किया जा रहा है.
स्कूटर चालक घायल:वहीं शहर में होली खेलकर लौट रहे एक स्कूटर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें स्कूटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष विनोद गुसांई ने बताया कि शहर के भीतर ही होली खेलकर लौट रहा युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में स्कूटर चालक के सिर पर गहरी चोट आई है और घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया है.