उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Pauri News: प्यारे लाल का हत्यारा गिरफ्तार, सिर पर पत्थर मारकर उतारा था मौत के घाट - पौड़ी लेटेस्ट न्यूज

पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने प्यारे लाल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी विक्रम सिंह उर्फ विक्की को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नशे में प्यारे लाल की हत्या की थी. प्यारे लाल ने भी नशे में ही विक्रम सिंह के साथ हाथापाई की थी.

Pauri Pyare Lal murder case
प्यारे लाल का हत्यारा गिरफ्तार

By

Published : Jan 21, 2023, 5:05 PM IST

पौड़ी:हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार पुलिस ने दबोच ही लिया. आरोपी को हरियाण से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने नशे में धुत होकर युवक के सिर पर पत्थर से वार किया था, जिससे उसकी मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. मामला बीते 16 जनवरी है. पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने मामले का खुलासा किया.

एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि 16 जनवरी को यमकेश्वर के सिगड्डी गांव निवासी चमन लाल ने राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर मल्ला-05 में आरोपी को खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. तहरीर में पीड़ित ने बताया था कि बीती 13 जनवरी को उसके भाई भाई प्यारे लाल की सियालकट तोल इलाके में लाश मिली थी. प्यारे लाल के सिर से खून बह रहा था. तहरीर में चमन लाल ने विक्रम सिंह पर भाई की हत्या का आरोप लगाया था. मामला गंभीर होने के चलते राजस्व पुलिस ने केस रेगुलर पुलिस को स्थानान्तरित कर दिया.
पढ़ें-Attempted Robbery: तमंचा दिखाकर iPhone 14 लूटने का प्रयास, लोगों ने आरोपी को दबोचा

एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने विवेचना के लिए तत्काल थाना लक्ष्मणझूला प्रताप सिंह को जिम्मेदारी सौंपी. साथ ही प्रभारी एसआई के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए. पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए. इसके बाद सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन का पता लगाया गया, जो हरियाणा में मिला. आरोपी के लोकेशन की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम सीधे हरियाणा के लिए रवाना हुआ और आरोपी विक्रम सिंह उर्फ विक्की को हरियाणा के जगाधरी से गिरफ्तार किया.
पढ़ें-Ganja Smuggler Arrested: देहरादून के नामी कॉलेज का छात्र गांजा तस्करी में गिरफ्तार, इंफाल से लाया था माल

पूछताछ में आरोपी विक्रम ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन उसने शराब पी हुई थी, जिसके बाद वह गांव के पास ही नदी के समीप चला गया था, जहां प्यारे लाल पहले से ही नशे में धुत्त पड़ा हुआ था. बताया कि प्यारे लाल उसके पास आया और उससे बिना वजह के बहस करने लगा. साथ ही शराब के नशे में उसे गालियां देने लगा.

आरोपी विक्रम सिंह ने पुलिस को जो बताया उसके मुताबिक प्यारे लाल ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया, जिस पर आरोपी के गुस्सा आ गया और उसने प्यारे लाल को नीचे गिराकर उसके सिर पर पत्थर से वार किए. जब उसके सिर से खून निकला तो आरोपी वहां से चुपचाप अपने घर जाकर सो गया. आरोपी अगले दिन बिना बताये घर से भाग गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details