पौड़ी:उत्तराखंड के पौड़ी जिले में पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामला सतपुली थाना क्षेत्र का है. आरोपी को कल 8 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा. सतपुली थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि राजस्व पुलिस को दी गयी तहरीर के अनुसार बीते 25 फरवरी को 15 साल का नाबालिग लड़की दोपहर को स्कूल से घर लौट रही थी. तभी गांव जाने वाले सुनसान मार्ग पर उसे रोशन सिंह (37) मिला.
रोशन सिंह ने लड़की के अकेले होने का फायदा उठा और वहीं जंगलों मे उसके साथ दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद पीड़िता जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और परिजनों को मामले की सूचना दी. पीड़िता के पिता ने उसी दिन शाम को आरोपी के खिलाफ राजस्व पुलिस को तहरीर दी. राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया, लेकिन संसाधनों के अभाव में मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया.