उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: फरार कैदी गिरफ्तार, पैरोल पर था रिहा - Pauri police

बीते दिनों कोरोना वायरस से बचाव के लिए जेल प्रशासन ने कैदियों को पैरोल पर छोड़ रहा है. जिसके बाद जिले में एक अपराधी पैरोल पर पुलिस की निगरानी से फरार हो गया था. फरार हुए अपराधी देवेंद्र को पुलिस ने श्रीनगर रोड से गिरफ्तार किया है.

etv bharat
पुलिस फरार कैदी को श्रीनगर रोड के पास से किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 6, 2020, 4:28 PM IST

पौड़ी:एक तरफ जेल प्रशासन की कोशिश है कि कैदियों को पैरोल पर छोड़ उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. वहीं, दूसरी तरफ जेल से पैरोल पर रिहा अपराधी अपने आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बीते दिनों पुलिस के निगरानी से फरार हुए अपराधी को आज पुलिस ने पौड़ी के श्रीनगर से गिरफ्तार किया है.

नियम के अनुसार पैरोल पर छोड़े गए अपराधी को अपने निकटतम पुलिस स्टेशन के संपर्क में रहना आवश्यक है. पैरोल पर छोड़े गए सभी अपराधियों को पुलिस की निगरानी में रखा गया था. लेकिन जनपद टिहरी का रहने वाला अपराधी देवेंद्र पिछले कुछ दिनों से गायब चल रहा था, जिसकी खोजबीन पुलिस कर रही थी. इसी क्रम में मिले सूचना के आधार पर पुलिस फरार अपराधी को पौड़ी के श्रीनगर रोड के पास गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि अपराधी के खिलाफ 15 अपराधिक मामले दर्ज हैं.

फरार कैदी गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें:एक दिन में कोरोना के 17 नए मरीज, बेस अस्पताल पर बढ़ा खतरा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.रेणुका देवी ने बताया कि अप्रैल महीने में कोरोना वायरस के चलते कैदियों को पैरोल पर छोड़ा गया था. हालांकि इन सभी अपराधियों के ऊपर पुलिस की निगरानी थी, वही, टिहरी का रहने वाला देवेंद्र कुछ समय से गायब चल रहा था. जिसकी पुलिस की तरफ से खोजबीन भी की जा रही थी. जिसे श्रीनगर रोड के समीप एक चाकू के साथ पकड़ा गया है. पकड़े गए अपराधी के खिलाफ 15 मामले दर्ज हैं. जिसमें चोरी, आबकारी अधिनियम के साथ-साथ नशीले पदार्थ से संबंधित मामले दर्ज हैं. अपराधी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details