पौड़ी:एक तरफ जेल प्रशासन की कोशिश है कि कैदियों को पैरोल पर छोड़ उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. वहीं, दूसरी तरफ जेल से पैरोल पर रिहा अपराधी अपने आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बीते दिनों पुलिस के निगरानी से फरार हुए अपराधी को आज पुलिस ने पौड़ी के श्रीनगर से गिरफ्तार किया है.
नियम के अनुसार पैरोल पर छोड़े गए अपराधी को अपने निकटतम पुलिस स्टेशन के संपर्क में रहना आवश्यक है. पैरोल पर छोड़े गए सभी अपराधियों को पुलिस की निगरानी में रखा गया था. लेकिन जनपद टिहरी का रहने वाला अपराधी देवेंद्र पिछले कुछ दिनों से गायब चल रहा था, जिसकी खोजबीन पुलिस कर रही थी. इसी क्रम में मिले सूचना के आधार पर पुलिस फरार अपराधी को पौड़ी के श्रीनगर रोड के पास गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि अपराधी के खिलाफ 15 अपराधिक मामले दर्ज हैं.