उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल - pauri kotdwar drug seller arrested

पुलिस टीम ने गढ़वाल टंकी शिवपुर से एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने जिसके पास से 210 ग्राम चरस बरामद की. पुलिस ने कहा कि आगे भी अभियान जारी रहेगा.

pauri kotdwar drug seller arrested
नशे का कारोबार करने वाला गिरफ्तार.

By

Published : Sep 14, 2020, 7:02 PM IST

कोटद्वार:नशे के खिलाफ पुलिस अभियान चलाए हुए है. युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई की. कोटद्वार सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गढ़वाल टंकी शिवपुर से एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने जिसके पास से 210 ग्राम चरस बरामद की. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम कमलेश कुमार खंडवाल (38), निवासी लालपुर कोटद्वार है. अभियुक्त ध्रुवपुर कोटद्वार में परचून की दुकान चलाता था. अभियुक्त परचून की दुकान की आड़ में छात्रों व अन्य व्यक्तियों को चरस बेचता था.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार: बदमाशों ने की लाखों की लूट, दो लोगों पर फायरिंग कर मौके से हुए फरार

उन्होंने आगे बताया कि आरोपी पूर्व सैनिक है, रिटायरमेंट के बाद उसने व्यवसाय किया, जिसमें उसे भारी नुकसान हुआ. नुकसान की भरपाई के लिए आरोपी ने यह राह पकड़ी और नशे की सप्लाई करने लगा.

यह भी पढ़ें-पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत का गहराया रहस्य, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

सीओ अनिल जोशी का कहना है कि काफी समय से गढ़वाल टंकी के पास स्थित दुकानों में नशे का सामान बेचने की सूचना मिली थी. सूचना पर एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स लगा रखी थी. टीम ने नशे का समान बेचने वाले दुकानदार के बारे में जानकारी एकत्रित की. जिसके बाद व्यक्ति को दुकान में रंगे हाथों चरस बेचते गिरफ्तार किया गया. वहीं जो व्यक्ति आरोपी को चरस उपलब्ध कराता था वह पहले ही जेल में बंद है. इन्हीं लोगों का एक साथी बागेश्वर में चरस के साथ गिरफ्तार हुआ है. इस पूरी चेन में कुछ लोग जेल जा चुके हैं और कुछ लोगों का अभी जेल जाना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details