उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में स्मैक के दो नशा तस्कर गिरफ्तार, पुलभट्टा में भी एक आरोपी चढ़ा हत्थे - Drug smuggler arrested in Pauri

पुलिस ने अलग अलग जिलों में 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये सभी तस्कर यूपी के बरेली से नशे की खेल लाते थे. पुलिस ने सभी को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
पौड़ी में स्मैक के दो नशा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 24, 2023, 10:22 PM IST

पौड़ी/रुद्रपुर: :उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कदम उठा रही है. इसी कड़ी में पौड़ी पुलिस ने 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं,पुलभट्टा पुलिस ने भी 10 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी यूपी के बरेली क्षेत्र से स्मैक की खेप लाकर क्षेत्र में सप्लाई करता था.

पौड़ी पुलिस ने नियमित चेकिंग के दौरान नशा तस्करों को कोटद्वार बीईएल रोड से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार युवकों से 7 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. एसएसपी कार्यालय पौड़ी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस नियमित चेकिंग के लिए बीईएल रोड कोटद्वार चौराहे पर तैनात थी. तभी चेकिंग के दौरान बाइक में सवार होकर दो युवक पहुंचे. पुलिस ने उनकी तलाशी ली. जिसमें उनके पास से 7.10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई. मनीष पुत्र चन्द्रमोहन (27) तथा आलोक पुत्र अरविदं (24) को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि स्मैक यूपी बरेली से खरीदी गयी है.

पढ़ें-केदारनाथ के कपाट खुलवाने रवाना हुए शंकराचार्य, अतीक के मर्डर को बताया बुराई का अंत, लैंड जिहाद पर भी बोले

यूपी से किच्छा क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई करने वाला एक आरोपी को पुलभट्टा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. आरोपी स्मैक का आदि है. वह बरेली यूपी से स्मैक ला कर क्षेत्र में सप्लाई भी करता है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस और गैंबलर एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं. एसपी सीटी ने बताया 10 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details