श्रीनगरःउत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है. जबकि, कोरोना संदिग्धों पर भी पैनी जर रखी जा रही है. पुलिस ने देवप्रयाग में बस स्टेशन, शांति बाजार समेत तहसील परिसर तक फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस ने जरूरी दुकानें खोलने की अनुमति भी दी. जबकि, कीमत को लेकर व्यापारियों ने अपनी पीड़ा भी बताई.
एसआई विपिन कुमार ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि केवल आवश्यक वस्तुओं के लिए निर्धारित समय पर ही निकलें. लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति बेवजह सड़कों पर घूमता और बाइक चलाता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसआई ने महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की.