उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थम नहीं रहा अवैध खनन, पुलिस ने तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को किया सीज

कोटद्वार की मालन, सुखरो और खोह नदी में हो रहे अवैध खनन की शिकायत पर पुलिस ने बीती देर रात कार्रवाई करते हुए मालन नदी के मवाकोट के समीप से तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया. पुलिस ने पकड़े गए तीनों ट्रैक्टर ट्राली की अवैध खनन में लिप्त होने की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंप दी है.

पुलिस ने तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को किया सीज.

By

Published : Sep 16, 2019, 4:18 PM IST

कोटद्वार: मालन, सुखरो और खोह नदी में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया. जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने उपजिलाधिकारी को भी सौंप दी है. वहीं पुलिस की कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मची हुई है.

पुलिस ने तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को किया सीज.

गौर हो कि कोटद्वार की मालन, सुखरो और खोह नदी में हो रहे अवैध खनन की शिकायत पर पुलिस ने बीती देर रात कार्रवाई करते हुए मालन नदी के मवाकोट के समीप से तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया. पुलिस ने पकड़े गए तीनों ट्रैक्टर ट्राली की अवैध खनन में लिप्त होने की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंप दी है.

पढ़ें-पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, 70 पेटी अवैध शराब और स्मैक बरामद

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार जोधराम जोशी का कहना है कि पुलिस के द्वारा लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बीते दिन क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध खनन में लिप्त तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी सूरत में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details