कोटद्वार:शहर से होकर गुजरने वाली मालन नदी, खोह नदी, सुखरो नदी में खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित है. बावजूद इसके यहां धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा था. जिसके बाद उपजिलाधिकारी, पुलिस और आरटीओ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध खनन से भरे पांच डंपरों को सीज किया है.
अवैध खनन को देखकर हैरान हुआ प्रशासन, 5 डंपर सीज - अवैध खनन
चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग से लेकर पुलिस विभाग तक हैरान रह गया. दरअसल, जिन जगहों से अंतर राज्य सीमा पर यह अवैध खनन से भरे डंपर निकलते हैं, उसी चैक पोस्ट पर परिवहन विभाग और पुलिस विभाग का चैक पोस्ट मौजूद है.
चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग से लेकर पुलिस विभाग तक हैरान रह गया. दरअसल, जिन जगहों से अंतर राज्य सीमा पर यह अवैध खनन से भरे डंपर निकलते हैं, उसी चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग और पुलिस विभाग का चैक पोस्ट मौजूद है. चैक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, बावजूद इसके अवैध खनन लगातार चल रहा था.
उपजिलाधिकारी कोटद्वार मनीष कुमार का कहना है कि लंबे समय से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. जिस कारण आज ज्वाइंट चेकिंग के दौरान अंतर राज्य सीमा कौड़िया चेक पोस्ट पर चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान वाहनों की तलाशी लेकर कई डंपर अवैध खनन सामग्री ले जाते पाए गए. जिनको मौके पर ही सीज कर दिया गया.