उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा, चार ट्रैक्टर-ट्राली सीज - सुखरो नदी खनन

पुलिस और वन विभाग की टीम ने कोटद्वार और हल्द्वानी में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान टीम ने कोटद्वार के सुखरौ नदी से अवैध खनन का सामग्री ढुलान करते पायी गई चार ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया.

अवैध खनन

By

Published : Nov 19, 2019, 9:51 PM IST

कोटद्वार/हल्द्वानीःप्रदेश में अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. खनन कारोबारी बेखौफ नदियों का सीना चीर रहे हैं. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस और वन विभाग की टीम ने कोटद्वार और हल्द्वानी में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान टीम ने कोटद्वार के सुखरौ नदी से खनन सामग्री ढुलान करते चार ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया.

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई.

कोटद्वार
लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इसी कड़ी में बीती रात वन विभाग की एसओजी टीम ने सुखरौ नदी से अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान मौके पर चार ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध खनन समाग्री ढुलान करते हुए मिले. जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज कर दिया.

ये भी पढ़ेंःमातृ सदन ने कुंभ मेला क्षेत्र को केंद्र शासित करने की रखी मांग, विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

हल्द्वानी
जिला प्रशासन और खनन विभाग की टीम ने गौला नदी से घोड़ा बुग्गी से इकठ्ठा की गई रेता बजरी जब्त की है. साथ ही टीम ने घोड़ा बुग्गी संचालकों को आगे अवैध खनन किए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत देकर छोड़ दिया.

उप जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. घोड़ा बुग्गी संचालकों ने गौला नदी से अवैध खनन कर उप खनिज को इकट्ठा किया था. जिसे जब्त कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details