कोटद्वारःतहसील क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने पांच वाहनों को अवैध खनन सामग्री के साथ पकड़ा. साथ ही प्रशासन ने क्षेत्र में चल रहे चार खनन भंडारणों की अनुमति को निरस्त कर दिया है. जिससे खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि बीते 19 मार्च को पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर अंतरराज्य सीमा कौड़िया चेक पोस्ट पर पांच अवैध उपखनिज से लदे वाहनों को पकड़ा था. मौके पर जांच करने पर अवैध रवन्ने के जरिए उपखनिज को कोटद्वार से यूपी के बिजनौर ले जाया जा रहा था. जिस पर उपजिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज करने के आदेश दिए थे. मामले में संज्ञान लेते हुए डीएम ने कोटद्वार तहसील क्षेत्र में चल रहे चार खनन भंडारणों की अनुमति निरस्त करने के निर्देश दिए.