श्रीनगर:बदरीनाथ हाईवे परतोता घाटी में उस समय अफरातफरी मच गई जब अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिरने शुरू हो गए, जिसकी चपेट में आकर एक पोकलैंड चालक घायल हो गया. फिलहाल, घायल चालक को इलाज के लिए सीएचसी देवप्रयाग भर्ती किया गया है.
लोक निर्माण विभाग एनएच खंड के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि यह घटना बीते देर रात करीब एक बजे की है. फिलहाल चालक को अस्पताल भर्ती कराया गया है.