श्रीनगर: मशहूर कवि कुमार विश्वास का इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में कवि कुमार विश्वास उत्तरांखड सरकार और केंद्र सरकार से उत्तराखंड के प्रसिद्व लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को पद्मश्री देने की मांग कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि उत्तराखंड के प्रसिद्ध कवि नरेंद्र सिंह नेगी के गीत, जो सरकारें बदलने की क्षमता रखते हो. उत्तरांखड के दुख दर्द को नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने गीतों के जरिए उठाया है. ऐसे जन कवि को पद्मश्री सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत से भी इस विषय पर गुजारिश की. उन्होंने आगे कहा कि वे 3 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह से इस संबंध में बात करेंगे.
बता दें कि इन दिनों श्रीनगर गढ़वाल में 7 दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेले का आयोजन किया जा रहा है. 25 नवंबर से शुरू हुए इस मेले का समापन 1 दिसंबर को किया जाएगा. समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में अभी तक जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी अपनी शानदार प्रस्तुति दे चुके हैं. 26 नवंबर को नरेंद्र सिंह नेगी ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी. जबकि 28 नवंबर को मेले के तहत आयोजित कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास ने शिरकत की. सम्मेलन के बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने नरेंद्र सिंह नेगी रो पद्मश्री देने की पैरवी की.
ये भी पढ़ेंःकुमार विश्वास ने किए धारी देवी के दर्शन, श्रमिकों की सलामती की मांगी दुआ, फिल्मी करियर पर बोले...