पौड़ी:आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत पंजाब नेशनल बैंक ने जनपद पौड़ी के एक गांव मोलठि को गोद लिया है. इसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम संपर्क अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में गांव के सभी किसानों के लिए आसान शर्तों पर कृषि कार्ड, डेयरी व मछली पालन के लिए ऋण सुविधा और ब्याज सबवेंशन उपलब्ध कराये जाएंगे. इसके साथ ही इंटरनेट बैंकिंग की जानकारी भी ग्रामीणों को दी जाएगी.
नाबार्ड की ओर से आए अधिकारी ने बताया कि गांव के किसी भी किसान को कृषि रोजगार के क्षेत्र में किसी भी प्रकार के लोन की आवश्यकता होती है या लोन लेने में आ रही समस्याओं के निवारण के लिए वह उनसे संपर्क कर सकते हैं. मोलठि गांव में बैंक से संबंधित सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख प्रताप सिंह रावत ने बताया कि इस गांव को सभी सुविधाओं से लैस कर एक मॉडल के रूप में बनाकर तैयार किया जाएगा.