पौड़ी:उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी जहां उत्तराखंड की पांचों सीटों एक बार फिर परचम लहराने की तैयारी कर रही है तो वहीं कांग्रेस अपनी खोई हुई सत्ता को पाने की तैयारी कर रही है. यहीं कारण है कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के बाद बीजेपी भी गढ़वाल में पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी रैली कराने की तैयारी कर रही है.
बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक. रविवार को बीजेपी ने पौड़ी में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक में क्षेत्र के विधायक, जिलाध्यक्ष और प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान पार्टी ने तय किया कि पौड़ी लोकसभा सीट के लिए 22 मार्च को नामांकन किया जाएगा. बैठक में नामांकन को लेकर दायित्व सौंपे गए.
पढ़ें-बीजेपी विधायक चैंपियन ने सांसद निशंक को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- वर्तमान सांसद का अभी फाइनल नहीं टिकट
गढ़वाल लोकसभा सीट के प्रभारी कैलाश शर्मा ने बताया कि आगामी 22 मार्च को भारतीय जनता पार्टी के गढ़वाल सीट से प्रत्याशी का नामांकन भरा जाएगा. साथ ही 24 मार्च को चमोली के गौचर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में प्रदेश के तमाम बडे़ नेता मौजूद रहेंगे. इसी के साथ मतदान से तीन दिन पहले 8 अप्रैल को गढ़वाल में पीएम नरेंद्र मोदी की एक रैली आयोजित की जाएगी. जिसमें भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता जुटेंगे.
बैठक में मौजूद उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के प्रत्याशियों का मंथन हो गया है. जल्द ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. पार्टी पूरी तरह से चुनावी तैयारी में जुटी हुई है. बता दें कि उत्तराखंड की पांचों सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान किया जाना है.