उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CDS बिपिन रावत को कांग्रेस ने कहा था गुंडा, आज उनके नाम पर मांग रही वोट- प्रधानमंत्री मोदी - पीएम मोदी की श्रीनगर में रैली

श्रीनगर गढ़वाल की अपनी चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कभी सीडीएस बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहने वाली कांग्रेस आज उनके कट आउट अपनी रैली में लगाकर वोट मांग रही है.

PM Narendra Modi rally in Srinagar
पीएम मोदी की श्रीनगर में रैली

By

Published : Feb 10, 2022, 3:20 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 3:32 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेता उत्तराखंड में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे (PM Narendra Modi visit uttarakhand) है. आज 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पौड़ी जिले के श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित किया (PM Narendra Modi rally in Srinagar) है. इस दौरान उन्होंने जहां केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया तो वहीं विपक्षी दलों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता कभी देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहते थे. आज उन्हीं के कट आउट अपनी रैली में लगाकर वोट मांग रहे हैं. इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के ये लोग सुबूत मांगते थे. आपको इन चुनावों में कांग्रेस को जवाब देना है.

CDS बिपिन रावत को कांग्रेस ने कहा था गुंडा

श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कल ही उत्तराखंड भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. ये संकल्प पत्र इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा. इसमें उत्तराखंड के विकास के लिए, यहां के युवाओं, महिलाओं और किसानों समेत सभी के लिए नए संकल्प लिए गए हैं.

पढ़ें- मंगलौर में बोले राहुल गांधी- मैं नरेंद्र मोदी की नहीं सुनता, ईडी-सीबीआई से नहीं डरता

पीएम मोदी ने कहा कि जब मनोरथ सच्चा हो तो बाबा केदारनाथ और बदरीनाथ जी सच्ची इच्छा को पूरा कर ही देते हैं. उनके आशीर्वाद से चुनाव आयोग ने भी और मौसम ने भी मुझे आपके बीच आने और आपके दर्शन करने का सौभाग्य दिया.

पीएम मोदी ने सैनिकों और पूर्व सैनिकों को भी साधने की कोशिश की. इसीलिए जनसभा में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने हमेशा सजग प्रहरी की तरह देश की रक्षा की है. आज पौढ़ी गढ़वाल के ऐसे ही वीर सपूत जनरल बिपिन रावत की स्मृतियां मुझे भावुक कर रही हैं. उन्होंने देश को दिखाया उत्तराखंड के लोगों के पास न केवल पहाड़ जैसा साहस होता है बल्कि हिमालय जैसी ऊंची सोच भी होती है.

पढ़ें-कैसे प्रचार कर रहे हैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, जानिए क्या है दिनचर्या

पीएम ने कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग इतने सालों तक सत्ता में थे, लेकिन ''वन रैंक वन पेंशन'' को लेकर झूठ बोलते रहे. जब केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी तो ''वन रैंक, वन पेंशन'' की व्यवस्था लागू की. ये भी भाजपा सरकार ही है, जो देहरादून में उत्तराखंड के शहीदों के सम्मान में सैन्य धाम बना रही है.

पीएम ने कांग्रेस को लेकर कहा कि जब ये सत्ता में थे, इनको कभी भी चारधाम की याद नहीं आई. जिन्हें यहां आस्था ही नहीं, उन्हें भी अब चारधाम की याद क्यों आ रही है? क्योंकि, उन्हें ये कुर्सी हासिल करने का रास्ता लग रहा है. जबकि भाजपा के लिए चारधाम देवभूमि के विकास, आस्था, संस्कृति और जनसेवा का विषय है.

Last Updated : Feb 10, 2022, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details