श्रीनगर:ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. ईटीवी ने मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा थेरेपी की सुविधा न होने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रशासन ने प्लाज्मा एफरेसिस मशीन लगाने की कार्य योजना तैयार कर ली है.
दरअसल, बीते दिनों ईटीवी भारत ने दिखाया था कि गढ़वाल क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल और एक मात्र मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा थेरेपी की सुविधा न होने से मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है.
अस्पताल में मिलेगी प्लाज्मा थेरेपी की सुविधा. ऐसे में अब अस्पताल प्रशासन ने प्लाज्मा एफरेसिस मशीन लगाने की कार्य योजना तैयार की है. इसके लिए कॉलेज ने टेंडर जारी कर दिए हैं. साथ ही प्लाजा थेरेपी देने के लिए कक्षों की व्यवस्था भी की जा रही है.
पढ़ें:नरेश बंसल को राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, आज करेंगे नामांकन
वहीं, मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक इंचार्ज ने कहा कि सरकार ने इस खबर का संज्ञान लेते हुए मशीन लगाने के लिए कहा है. इस मशीन के लगने से दूर दराज से आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिलेगा.