उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कंडोलिया से टेका मार्ग पर किया जा रहा पौधरोपण - पौड़ी हिंदी समाचार

कंडोलिया से टेका मोटर मार्ग पर चेरी ब्लॉसम के पौधे लगाए जा रहे हैं, जिससे सड़कों को पर्यटन के लिहाज से सुंदर और आकर्षक बनाया जा सके.

pauri
पौड़ी की सड़कों पर लगाए जाएंगे चेरी ब्लॉसम के पौधे

By

Published : Jun 6, 2021, 1:54 PM IST

पौड़ी:जिले की सड़कों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए उद्यान विभाग की ओर से सड़कों पर चेरी ब्लॉसम के पौधे लगाए जाने हैं. इसी कड़ी में कंडोलिया से टेका मोटर मार्ग पर चेरी ब्लॉसम के पौधे रोपे जा रहे हैं. अब तक के डेढ़ सौ से अधिक पौध रोपे जा चुके हैं.

कंडोलिया से टेका मार्ग पर किया जा रहा पौधरोपण.

जिला उद्यान अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पौड़ी की सड़कों को आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण करवाया जा रहा है. पौड़ी से कंडोलिया और टीका जाने वाले मोटर मार्ग पर 5 किलोमीटर पर 500 पौधे लगाए जाने हैं, जिससे सड़क सुंदर और आकर्षक दिख सकें. साथ ही पर्यटकों का ध्यान आकर्षण भी कर सकें.

ये भी पढ़ें: तीरथ सरकार में तालमेल की कमी, मंत्री-विधायकों के बयानों से बनी असमंजस की स्थिति

उन्होंने बताया कि अब तक डेढ़ सौ पौधे लगाए जा चुके हैं. 50 पौधे और लगाए जा रहे हैं. इन पौधों का रोपण करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि सड़कों को पर्यटन के लिहाज से सुंदर और आकर्षक बनाया जाए. साथ ही हमारा पर्यावरण भी शुद्ध और सुरक्षित बना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details