पौड़ी:जिले की सड़कों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए उद्यान विभाग की ओर से सड़कों पर चेरी ब्लॉसम के पौधे लगाए जाने हैं. इसी कड़ी में कंडोलिया से टेका मोटर मार्ग पर चेरी ब्लॉसम के पौधे रोपे जा रहे हैं. अब तक के डेढ़ सौ से अधिक पौध रोपे जा चुके हैं.
जिला उद्यान अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पौड़ी की सड़कों को आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण करवाया जा रहा है. पौड़ी से कंडोलिया और टीका जाने वाले मोटर मार्ग पर 5 किलोमीटर पर 500 पौधे लगाए जाने हैं, जिससे सड़क सुंदर और आकर्षक दिख सकें. साथ ही पर्यटकों का ध्यान आकर्षण भी कर सकें.