कोटद्वार: लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में मालन नदी किनारों ग्रीन इंडिया मिशन के तहत 40 हेक्टेयर भूमि पर 40 हजार पौध रोपकर प्लांटेशन का निर्माण करवाया गया था. लेकिन नियमित देखरेख न होने की वजह से प्लांटेशन में पौधों की कोई शिनाख्त नहीं हैं और चारों पर गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. वहीं मामला सामने आने के बाद विभागीय अधिकारी निरीक्षण करने की बात कर रहे हैं.
दरअसल, लैंसडोन वन प्रभाग ने कोटद्वार रेंज में मालन नदी के तट पर साल 2014-15 में 20 हेक्टयर भूमि पर 10 हजार पौधे लगाए थे. वहीं साल 2019-20 में मालन नदी के किनारे 40 हेक्टेयर भूमि पर 40 हजार पौध रोपण कर प्लांटेशन बनाया गया. रख रखाव के लिए कम से कम 6 कर्मी तैनात होने चाहिए थे, लेकिन वन विभाग ने इसका जिम्मा मात्र 3 कर्मियों को सौंपा है.
ये भी पढ़ें:पद्मिनी एकादशी: श्रद्धालु आस्था के संगम में लगा रहे डुबकी, ये है खास महत्व