उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल केंद्रीय विवि के सात छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनी में प्लेसमेंट, मिला लाखों का पैकेज - Garhwal Central University

गढ़वाल केंद्रीय विवि के सात छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनी में प्लेसमेंट हुआ है. यहां छात्रों को लाखों का सेलरी पैकेज मिला है. छात्रों की इस उपलब्धि से विवि में खुशी की लहर है.

Etv Bharat
गढ़वाल केंद्रीय विवि के सात छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनी में प्लेसमेंट

By

Published : Apr 30, 2023, 5:20 PM IST

श्रीनगर: हेमवंती नंदन गढ़वाल केन्द्रीय विवि के सात होनहार छात्र छात्राओं का चयन देश मे नामी कंपनी में हुआ है. इन्हें वार्षिक वेतन के रूप में लाखों का सेलरी पैकेज मिलेगा. विवि के प्लेसमेंट सेल की मदद से आयोजित हुई परीक्षा के बाद इन सभी छात्रो का चयन Grant Thornton नाम की कंपनी में हुआ है. छात्रों की इस उपलब्धि पर उनके विभाग में खुशी की लहर है. विवि के प्लेसमेंट सेल का दावा है अगले वर्षों में भी छात्रों के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनी के सहयोग से छात्रो का चयन कॉलेज परिसर में ही कर दिया जाएगा.

विश्वविद्यालय कैरियर काउंसिलिंग एवं प्लेसमेन्ट सेवा विभाग द्वारा Grant Thornton के सहयोग से बीकॉम, एमकॉम एवं एमबीए अंतिम वर्ष के छात्र / छात्राओं के प्लेसमेन्ट के लिए साक्षात्कार वाणिज्य विभाग चौरास परिसर में सम्पन्न किया गया. साक्षात्कार में विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग के कपिल जोशी,असीस ,चारु तोमर, अखिलेस नेगी, अमन धुलिया,( छात्रों का चयन Grant Thornton कम्पनी में Consultant (SI) 3.2 Lacs per Year पद हुआ. वहीं, बीकॉम के अमित बिष्ट ,इशीका नेगी का चयन Senior Associate (GT2) के पद पर हुआ. इन्हें 2.8 Lacs Per Year वेतन के रूप में दिया जाएगा.

पढ़ें-केदारनाथ में शाम के समय बिजली हो रही गुल, खराब मौसम ने यात्रियों की बढ़ाई मुश्किलें

इस कार्यक्रम में Grant Thornton कम्पनी के भास्कर ढोढ़ीयाल (Director G. T),भी इस प्लेसमेंट कार्यक्रम में मौजूद रहे.इस दौरान विवि के प्लेसमेंट विंग के डायरेक्टर प्रो एसके गुप्ता ने कहा आगामी वर्षों में भी इसी तरह के प्लेसमेंट कार्यक्रम विवि में आयोजित किये जायेंगे. कोशिश की जाएगी कि देश विदेश में बड़ी नामी कम्पनियों को छात्रों के हितों में विवि में बुलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details